First Person in India (भारत में प्रथम पुरुष)



स्वतंत्र भारत के गवर्नर जनरल------लार्ड लुई माउन्टबेटन
स्वतंत्र भारत के भारतीय गवर्नर जनरल-------चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
भारतीय थल सेना के सभापति-----जनरल के एम् करिप्पा
फील्ड मार्शल----------जनरल एस.एच.एफ. जे. मानेक शा
राष्ट्रपति-------डा. राजेन्द्र प्रसाद
उप राष्ट्रपति----डा. सर्व पल्ली राधा कृष्णन
प्रधान मंत्री--------------पं. जवाहर लाल नेहरु
विशुद्ध गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री----------अटल बिहारी वाजपेयी
ब्रिटिश गवर्नर जनरल ऑफ़ बंगाल---------वारेन हेस्टिंग
अन्तरिक्ष यात्री----------------स्कवाड्रन लीडर राकेश शर्मा
आई.सी. एस.------------------सत्येन्द्र नाथ टैगोर
इंग्लिश चैनल तैरकर पार करने वाला तैराक-------------मिहिर सेन
‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार’ प्राप्तकर्ता-----------------विनोबा भावे
नोबेल पुरस्कार विजेता---------------------------रविन्द्र नाथ टैगोर
राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष---------------------व्योमेश चन्द्र बनर्जी
लोकसभा अध्यक्ष-------------------------जी. वी. मावलंकर
मुख्य चुनाव आयुक्त-----------------------सुकुमार सेन
अन्तराष्ट्रीय न्यायालय के भारतीय अध्यक्ष-----------------------न्याय मूर्ति डा. नागेन्द्र सिंह
‘भारत रत्न’ से विभूषित विदेशी------------------------खान अब्दुल गफ्फार खान
भारतीय अन्टार्कटिका अभियान दल के नेता----------------डा. सैयद जहूर कासिम
सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश--------------------न्यायमूर्ति हीरालाल जे. कानिया
‘भारत रत्न’ से सम्मानित-------------------------डा. सर्व पल्ली राधाकृष्णन,चक्रवर्ती राजगोपालाचारी एवं सी.वी. रमन
मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित साहित्यकार----------------------लाल बहादुर शास्त्री
‘भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित साहित्यकार---------------------जी. शंकर कुरूप (मलयालम १९६५)
सफल हृदय प्रत्यारोपण कर्ता सफल व्यक्ति---------------------------डा. पी. वेणुगोपाल
सफल हृदय प्रत्यारोपण कराने वाला सफल व्यक्ति-------------------------देवी राम (१९९४)
‘राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग’ के अध्यक्ष----------------न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्र
भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित हिंदी साहित्यकार------------------सुमित्रा नंदन पन्त (१९६८)
विश्व बिलीयर्ड्स ख़िताब विजेता भारतीय-----------------विल्सन जोन्स
ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय--------------------------पं. रवि शंकर
संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषणकर्ता--------------------अटल बिहारी वाजपेयी (१९७७)
ब्रिटेन के हाउस ऑफ़ कांग्रेस के भारतीय सदस्य-----------------दादा भाई नौरोजी (१८९२)
राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष--------------------------सर आशुतोष मुखर्जी
माउन्ट एवरेस्ट पर ८ बार चढ़ने वाला पर्वतारोही----------------------शेरपा अंगरीता
‘व्यास सम्मान’ से सम्मानित लेखक-------------------------------राम विलास शर्मा
विश्व बैंक के भारतीय प्रबंध निदेशक-----------------गौतम काजी
‘पदम् भूषण’ से सम्मानित खिलाडी--------------------सी. के. नायडू
‘डेविस कप’ में खेलने वाले भारतीय खिलाडी--------------एम. सलीम एवं एस.एम.जेकब, ए.ए. फैयाज एवं एल.एस.डोने
टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले भारतीय-------------------के.एस.रणजीत सिंह जी
लोकसभा हेतु निर्वाचित वैज्ञानिक------------------------डा. मेघनाद साहा
घनश्याम दास बिड़ला पुरस्कार से पुरस्कृत वैज्ञानिक-------------------------प्रो. आशीष दत्ता
‘मूर्ति देवी पुरस्कार’ से सम्मानित साहित्यकार-------------------सी. के. नागराज राव
ब्रिटेन में उच्चायुक्त बने व्यक्ति--------------------------वी के कृष्णमेनन
लेनिन शांति पुरस्कार से सम्मानित भारतीय पुरुष----------------------डा. सैफुद्दीन किचलू
ब्रिटिश संसद हेतु चुनाव लड़ा भारतीय--------------------लाल मोहन घोष
ब्रिटिश कालीन उच्च न्यायालय में न्यायाधीश बना भारतीय----------------राम प्रसाद राम
वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् का भारतीय सदस्य---------------------सर एस.पी. सिन्हा
वित्त आयोग के अध्यक्ष--------------------------------------------------के.सी. नियोगी
अमेरिका कांग्रेस का भारतीय सदस्य-----------------------------दिलीप सिंह
टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक करने वाले गेंदबाज------------------------हरभजन सिंह
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ज़माने वाला बल्लेबाज-------------------------वीरेंद्र सहवाग

Comments