• भारत पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता 2 जुलाई 1972 हुआ ।
• झारखण्ड क्षेत्रीय स्वशासी विकास परिषद (जैक) का गठन 27 सितम्बर 1994 को हुआ था ।
• ईस्ट इंडिया कंपनी का भारत में राज्य 1858 में पूरी तरह
समाप्त कर दिया गया ।
• भारत में परमाणु शक्ति द्वारा बिजली उत्पादन 1969 में आरम्भ हुआ ।
• भारत में राष्ट्रीय नियाजन समिति की स्थापना 1938 में की गई ।
• स्वर्ण जयंती शहरी योजना 1 दिसम्बर,1997 में प्रारम्भ हुआ 
• संगीत नाटक अकादमी 1952 में प्रारम्भ हुआ ।
• देश में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा 26 अक्टूबर,1962 की गई थी ।
• भारतीय सिविल सेवा अधिनियम पारित 1870 ई को हुआ ।
• भारत में लीड बैंक योजना 1969 ई में प्रारम्भ हुआ

#Note => Don't Forget To Share With Everyone

Comments