HSSC क्लर्क लिखित परीक्षा 2016


हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग क्लर्क पद हेतु
लिखित परीक्षा कार्यक्रम घोषित 3 चरणों
में आयोजित की जाएगी :-
परीक्षा 3 चरणों में होगी :-
चरण 1 :- 23 सितंबर 2016
चरण 2 :- 24 सितंबर 2016
चरण 3 :- 24 सितंबर 2016
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सभी
उम्मीदवारों को सूचित करता है कि क्लर्क
लिखित परीक्षा दिनांक 2 23 सितंबर
2016 से 25 सितंबर 2016 तक निर्धारित
कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी.
आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम
में किसी भी परिवर्तन की सूचना आयोग की
वेबसाइट पर नोटिस प्रस्तुत करके समय से पूर्व
ही दे दी जाएगी. उम्मीदवार इस सन्दर्भ में
HSSC की वेबसाइट देख सकते हैं


उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट http://
www.hssc.gov.in से अपने रोल न./
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
#sscstuff

Comments